scorecardresearch
 

'लंदनलीला' के बाद गांधी परिवार पर भड़के बाबा रामदेव- 'लुटेरा-खूनी' परिवार और 'विदेशी' महिला ने रची सा

योगगुरु बाबा रामदेव को लंदन- हीथ्रो एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया था, जिसके लिए रामदेव ने पूरी तरह से भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. लंदन से आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में उनके ऊपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव को लंदन- हीथ्रो एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया था, जिसके लिए रामदेव ने पूरी तरह से भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. लंदन से आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में उनके ऊपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है.

Advertisement

गांधी परिवार और सोनिया गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'ये लुटेरा-खूनी खानदान और विदेशी महिला मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. भारत में लौटने पर मेरे खिलाफ हत्या जैसे झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल में भी डाल सकते हैं.'

पहले भी मिली थी धमकी
बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं यूके की धरती पर बैठकर ये बात बोल रहा हूं कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. भारत में मुझे सूचना मिली थी कि हमारे खिलाफ बोलना बंद करो, या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. मैंने कहा मैं कोई भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार हूं.'

सोनिया चाहती हैं उनका मुन्ना बने प्रधानमंत्री
बाबा रामदेव ने कहा, 'हर मां-बाप चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े. सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका मुन्ना प्रधानमंत्री बने. मैं नहीं बोलना चाहता लेकिन सब जानते हैं कि राहुल गांधी को फेसबुक पर क्या कहते हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई तो योग्यता होनी चाहिए जो 'मुन्ना' में नहीं है.'

Advertisement

'वजीर' और 'फकीर' के बीच है जंग
बाबा रामदेव ने गांधी परिवार को वजीर व खुद की और नरेंद्र मोदी की तुलना फकीर से की. बाबा रामदेव ने कहा, 'लोकसभा चुनाव की जंग वजीर और फकीर के बीच में होगी. मोदी भी फकीर हैं, उन्होंने शादी नहीं की, उनका कोई परिवार नहीं है. मैं भी देश की संस्कृति, धर्म बचाने के लिए फकीर बना हूं.'

देश लौटकर खोलूंगा सारी पोल
बाबा रामदेव ने कहा, 'मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया. बाबा को हिंदुस्तान में नहीं परेशान कर सके तो सोचा विदेशी धरती पर ही घेरा जाए. भारत सरकार ने गलत जानकारी दी थी, इसलिए मैं फंसा. पूछताछ के बाद मुझे माफी मांगकर छोड़ दिया गया. यूके सरकार की ओर से कोई गलती नहीं हुई क्योंकि उनका सिस्टम बहुत मजबूत है.'

बाबा रामदेव ने साथ ही कहा, 'मैं लंदन की धरती से जितना बोल सकता हूं बोलूंगा, बाकी पोल मैं देश लौटकर खोलूंगा. पूरी दुनिया के सामने मुझे आतंकवादी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की गई. मेरे नाम से रेड अलर्ट की बात कही गई, ये आतंकियों के नाम से किया जाता है. लंदन में नहीं किया किसी नियम का उल्लंघन.'

गौरतलब है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने योगगुरु रामदेव को करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद शनिवार को उनसे दोबारा पूछताछ की, फिर उन्‍हें जाने दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement