योग गुरु बाबा रामदेव ने चुनाव आयोग को चुनौती दी कि वे निगरानी के बावजूद अपने योग शिविर में राजनीतिक संदेश जरूर देंगे.
आज तक से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि चुनाव आयोग की निगरानी के बावजूद मैं अपने शिविरों में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करूंगा और संदेश भी दूंगा.
पढ़ें: रामदेव के शिविरों पर चुनाव आयोग की नजर
रामदेव ने इस निगरानी को कांग्रेस पार्टी की साजिश बताते हुए कहा, 'उनके ऊपर ऐसी निगरानी का विचार चुनाव आयोग का नहीं बल्कि एक खास पार्टी और उनकी सरकार के इशारे पर हो रहा है.'
चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वो शिविर में भी देश और देश में गंदगी की सफाई पर चर्चा जरूर करेंगे.
उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाउंगा, और जनता के सामने घोटालेबाजी और भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा. साथ ही 'अच्छे लोगों' के बारे में भी बताएंगे.'
आसाराम और उनके परिवार पर लग रहे आरोपों पर रामदेव ने कहा, 'यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आसाराम और उनके परिवार को आरोप लगने के बाद छुपने की बजाय समाज और मीडिया के सामने आकर सच बताना चाहिए था.'