scorecardresearch
 

कालाधन: मोदी सरकार को बाबा रामदेव की चेतावनी, देशभर में करेंगे आंदोलन

कालेधन के मुद्दे पर योगगुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने के लिए जनता ने मोदी सरकार को मौका दिया है. इसलिए अगर सरकार कालाधन वापस लाने में सुस्ती दिखाती है तो वो एक बार फिर रामलीला मैदान में उतरेंगे और पूरे देश में आंदोलन करेंगे.

Advertisement
X
पिछली बार बाबा रामदेव के आंदोलन के दौरान प्रशासन ने लाठीचार्ज कराया था
पिछली बार बाबा रामदेव के आंदोलन के दौरान प्रशासन ने लाठीचार्ज कराया था

कालेधन के मुद्दे पर योगगुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने के लिए जनता ने मोदी सरकार को मौका दिया है. इसलिए अगर सरकार कालाधन वापस लाने में सुस्ती दिखाती है तो वो एक बार फिर रामलीला मैदान में उतरेंगे और पूरे देश में आंदोलन करेंगे.

Advertisement

हालांकि बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, 'कालेधन के मुद्दे पर मैं पहले भी चुप नहीं था और अब भी नहीं रहूंगा. लेकिन देश की जनता के साथ साथ मुझे भी मोदी जी से उम्मीद है. उन्होंने कई मौकों पर विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का अपना वादा दोहराया है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर जल्द यह मुद्दा नहीं सुलझा तो मैं आंदोलन करने को प्रतिबद्ध हूं. हम अपनी मांगों पर पीछे नहीं हटेंगे.'

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया है कि कालाधन मुद्दे पर चल रही जांच मार्च 2015 तक पूरी की जाए. 29 अक्टूबर को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को कालाधन रखनेवाले 627 भारतीयों के नाम बताए थे.

कालाधन लोकसभा चुनावों में बीजेपी के मेनिफेस्टो का अहम हिस्सा था.

Advertisement
Advertisement