scorecardresearch
 

बाबरी विध्वंस केसः कोर्ट में कर्मचारी को हुआ कोरोना, उमा भारती की पेशी टली

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बताया कि आज सवेरे लखनऊ की सीबीआई विशेष अदालत में मेरे बयान होने थे किंतु अदालत में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण आज बयान दर्ज नहीं हो सका.

Advertisement
X
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (फाइल-पीटीआई)
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (फाइल-पीटीआई)

Advertisement

  • सुनवाई टलने के बाद लखनऊ से अयोध्या गईं उमा भारती
  • अयोध्या के हनुमानगढ़ी और रामलला पर मत्था भी टेकेंगी

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को आज मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश होना था, लेकिन वहां के किसी कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से आज की यह सुनवाई टल गई.

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि आज सवेरे लखनऊ की सीबीआई विशेष अदालत में मेरे बयान होने थे किंतु अदालत में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण कल तक के लिए कोर्ट सैनिटाइज किया गया है इसलिए आज बयान नहीं हो सके.

लखनऊ से अयोध्या की योजना

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुझे बयान के बाद आज ही रात तक अयोध्या पहुंचना था और हनुमानगढ़ी एवं रामलला पर मत्था टेकना था.

Advertisement

इससे पहले उमा भारती ने अपने एक और ट्वीट के जरिेए बताया कि आज सवेरे लखनऊ में ही हनुमान सेतु के गणेश जी एवं हनुमान जी को मैंने प्रणाम किया. कोरोना के सभी विधि निषेधों का पालन किया. अयोध्या जा रही हूं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि हमारे देश एवं पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्ति मिले.

नई तारीख मिलेगी तो बताऊंगीः उमा

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कोर्ट में फिर से पेश होने की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया, अब मेरे बयान के लिए माननीय अदालत जब अगली तारीख देगी तब मैं आपको बताऊंगी.'

इससे पहले उमा भारती ने कल सोमवार को लखनऊ सुनवाई के लिए जाने की बात ट्विटर पर साझा की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मैं कल शाम को भोपाल से ललितपुर आई. आज सवेरे लखनऊ के लिए निकल पड़ी हूं. सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या के संबंध में मेरे बयान होने हैं.'

इसे भी पढ़ें --- CBI कोर्ट का आदेश- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हों बाबरी अभियुक्तों के बयान

पिछले महीने मई में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस की सुनवाई कर रहे लखनऊ की स्पेशल ट्रायल कोर्ट से 31 अगस्त तक केस का निपटारा करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने धीमी गति से चल रहे ट्रायल पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि ट्रायल 6 महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन अब 9 महीने गुजर गए.

Advertisement

बाबरी मस्जिद विध्वंस साजिश मामले में जो चार्जशीट दाखिल हुई थी उसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 13 अन्य का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें --- बाबरी मस्जिद केसः SC ने कहा, नहीं बढ़ेगी समयसीमा, 31 अगस्त तक आए फैसला

6 दिसंबर, 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहा दिया गया था. इसके आरोप में बीजेपी नेता आडवाणी समेत 13 नेताओं के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की गई थी.

इस केस में जो चार्जशीट दाखिल की गई थी कि उसमें आडवाणी के अलावा उमा भारती, कल्याण सिंह, अशोक सिंघल, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement