scorecardresearch
 

बाबरी केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मामले को बार-बार टाले जाने पर सीबीआई को जमकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है, लेकिन सीबीआई इसे लंबा खींच रही है. शीर्ष कोर्ट की यह टिप्पणी तब आई जब सीबीआई ने गुरूवार को मामले को टालने की गुहार लगाई.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मामले को बार-बार टाले जाने पर सीबीआई को जमकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है, लेकिन सीबीआई इसे लंबा खींच रही है. शीर्ष कोर्ट की यह टिप्पणी तब आई जब सीबीआई ने गुरूवार को मामले को टालने की गुहार लगाई.

इस पर कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को अब कोई अलग से हलफनामा दाखिल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, अब तक जो दस्तावेज दिए गए हैं उसी के तहत बहस करनी होगी. साथ ही कोर्ट ने कहा कि स्पेशल कोर्ट और हाईकोर्ट में इस मामले से जुडे सभी दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में लाए जाएं.

सीबीआई ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश रचने वाली धारा 120 बी जोडने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी.

Advertisement
Advertisement