बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विनय कटियार के बयान से उनकी पार्टी बीजेपी नाराज़ बताई जा रही है. कटियार ने बाबरी मामले में CBI की सक्रियता को लेकर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया था.
सूत्रों के मुताबिक, BJP महासचिव राम लाल ने इस मामले में विनय कटियार को तलब किया. राम लाल ने कटियार से कहा कि उन्हें विवादित बयान देने से बचना चाहिए.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार सहित पार्टी के 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने की CBI की याचिका को स्वीकार कर लिया. इस पर कटियार ने कहा था कि CBI ने साजिश रची है, वह छुट्टा सांड़ है. कम से कम हमारी सरकार में तो खुला सांड़ हो गया है CBI.'
CBI ne rachi hai sazish,wo khula chhoota saand hai. Kam se kam humari sarkar mein toh khula saand ho gya hai CBI: Vinay Katiyar,BJP #Babri pic.twitter.com/18dApX9eBK
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
इसके साथ ही कटियार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के उस बयान का भी समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने आडवाणी के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश करार दिया था. उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची है, ताकि वह राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाए.
इस बीच राम मंदिर विध्वंस मामले के आरोपियों में शामिल VHP के अंतरराष्ट्रिय महासचिव चंपत राय और वीएचपी के अधिकारी दिनेश कुमार ने कटियार से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राम मंदिर मामले में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. इससे पहले इन दोनों वीएचपी नेताओं ने बुधवार को मुरली मनहोर जोशी से मुलाकात कर केस पर आगे की चर्चा थी.