मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के दो आरोपियों की रविवार को हुई मौत को स्वाभाविक घटना बताने वाले राज्य के गृहमंत्री बाबूलाल गौर सोमवार को आज तक के खास प्रोग्राम 'इंडिया 360' में एक सवाल का जवाब देकर ही निकल लिए.
यह था सवाल
'इंडिया 360' में जब राहुल कंवल ने बाबूलाल गौर से व्यापमं के आरोपियों की लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत पर सवाल पूछा कि आखिरकार गौर साहब आपके राज में हो क्या रहा है तो गौर बोले, 'नहीं मैं इसके अलावा और कुछ नहीं बोलूंगा. ये नैचुरल डेथ है. मृत्यु और जीने का भगवान की कृपा पर रहता है. धन्यवाद.' यह बोलकर वो शो से चले गए.
विवादास्पद बयान
गौर ने इससे पहले कहा था, 'मृत्यु एक स्वाभाविक घटना है. दुनिया में जो आता है, उसे जाना ही होता है.’ उन्होंने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की विपक्षी कांग्रेस की मांग को भी खारिज कर दिया और दावा किया कि राज्य की भाजपा सरकार के आदेश पर चल रही जांच ‘सही दिशा में’ आगे बढ़ रही है.
राज्यपाल के बेटे की भी हो चुकी है मौत
सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के पुत्र शैलेश यादव (50) की मौत पर हुई. शैलेश इसी साल 25 मार्च को माल एवेन्यू क्षेत्र में अपने पिता के आवास पर मृत मिले थे. उन पर 10 उम्मीदवारों की ग्रेड तीन शिक्षकों के रूप में भर्ती कराने का आरोप था. शैलेश की मौत के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि राजा हो या रंक, सबको एक दिन मरना होगा.