scorecardresearch
 

हैदराबाद एनकाउंटर ट्वीट पर बाबुल सुप्रियो की सफाई, कहा- मैंने नहीं किया ट्वीट

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि उनकी टीम के सदस्य अविनाश पांडे ने किया, जिन्हें ऐसा करने के बाद हटा दिया गया है.

Advertisement
X
बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)
बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

Advertisement

  • डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या पर ट्वीट को लेकर बाबुल सुप्रियो की सफाई
  • कहा- ये ट्वीट उन्होंने नहीं, बल्कि उनकी टीम के सदस्य ने किया

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि उनकी टीम के सदस्य अविनाश पांडे ने किया, जिन्हें ऐसा करने के बाद हटा दिया गया है.

बाबुल सुप्रियो ने एक और ट्वीट में सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं, यही कारण है कि मैंने सोशल मीडिया टीम नहीं रखा. जिस ट्वीट पर बाबुल को सफाई देनी पड़ी उसमें लिखा था कि मानवाधिकार लोगों के लिए हैं, न कि उन 4 राक्षस जैसे लोगों के लिए जिन्हें एनकाउंटर में मारा गया.

Advertisement

बता दें कि बता दें कि शुक्रवार सुबह हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया.

Advertisement
Advertisement