हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि उनकी टीम के सदस्य अविनाश पांडे ने किया, जिन्हें ऐसा करने के बाद हटा दिया गया है.
This is not a tweet written by me.. My team did it (Avinash Pandey) & he has been immediately sacked.. I strongly condemn this & this is one of the reason why I never wanted to ‘employ’ any Social Media team (Most have it) handle my social media - I did it myself !!! My mistake https://t.co/kpw6zPFC42
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) December 6, 2019
बाबुल सुप्रियो ने एक और ट्वीट में सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं, यही कारण है कि मैंने सोशल मीडिया टीम नहीं रखा. जिस ट्वीट पर बाबुल को सफाई देनी पड़ी उसमें लिखा था कि मानवाधिकार लोगों के लिए हैं, न कि उन 4 राक्षस जैसे लोगों के लिए जिन्हें एनकाउंटर में मारा गया.
This is not a tweet written by me.. My team did it & he has been immediately sacked.. I strongly condemn this & this is one of the reason why I never wanted to ‘employ’ any Social Media team (Most have it) handle my social media - I did it myself !!! My mistake
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) December 6, 2019
बता दें कि बता दें कि शुक्रवार सुबह हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया.