scorecardresearch
 

बाबुल सुप्रियो का कांग्रेस और बीजद नेताओं को ताना- फेंको अंडे, मैं ऑमलेट बना लूंगा

आज ओडिशा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजद के विपक्षी नेतोओं पर तीखे पलटवार करते हुए ताना मारा.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो

Advertisement

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजद के विपक्षी नेतोओं पर तीखे पलटवार करते हुए ताना मारा. उन्होंने कहा कि अगर उन पर अंडे फेके जाएंगे, तो वे उनका ऑमलेट बना लेंगे.

उद्योग राज्यमंत्री सुप्रियो से जब पूछा गया कि राज्य में अंडो के हमलों का सामना करने से क्या वे भयभीत हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं. इस साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि कुछ लोगों ने अंडे फेंके हैं. मैं मांसहारी हूं. अगर बीजद और कांग्रेस कार्यकर्ता मुझ पर अंडे फेकेंगे, तो मैं उनका आमलेट बनाकर खा लूंगा.'

बता दें कि बीजद के कई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्रपाड़ा जिले के औल बाजार में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल औराम की गाड़ी पर अंडे फेंके थे. इसके साथ कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे. बीजद समर्थक महानदी जल विवाद मामले को लेकर, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत को लेकर मंत्री के दौरे का विरोध कर रहे थे.

Advertisement

सुप्रियो ने यह भी कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल से यहां आया हूं, जहां के राजनीतिक हालात ओडिशा से भी बदतर हैं. इसलिए यहां मुझे कोई नहीं डरा सकता.' सुप्रियो ने बीजद और कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement