scorecardresearch
 

भूमि बिल के खिलाफ बाबूलाल ने किया झारखंड बंद का ऐलान

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बाबूलाल मरांडी ने 4 मई को झारखण्ड बंद का ऐलान किया है. बाबूलाल ने सोमवार को प्रदेश के विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी. हालांकि इस बैठक में प्रदेश के दो बड़े विपक्षी दल कांग्रेस और JMM ने हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement
X
Babulal Marandi (File)
Babulal Marandi (File)

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बाबूलाल मरांडी ने 4 मई को झारखण्ड बंद का ऐलान किया है. बाबूलाल ने सोमवार को प्रदेश के विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी. हालांकि इस बैठक में प्रदेश के दो बड़े विपक्षी दल कांग्रेस और JMM ने हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बात के भी कयास लगाये जा रहे है कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम और जनता परिवार एक हो सकते है. दरअसल, झारखंड में बीजेपी के भीतरघात से परेशान जेवीएम को एक मजबूत सहारे की जरुरत है.

रांची में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ने केंद्र सरकार के विवादास्पद भूमि अधिग्रहण बिल पर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया. वैसे इस बैठक में दो बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस और जेएमएम ने भाग नहीं लिया. बताया जाता है कि इस बैठक के बहाने जेवीएम और जनता परिवार के नेताओं ने दोनों के बीच गठबंधन की संभावनाओं को भी टटोला. हालांकि बाबूलाल मरांडी ऐसी किसी भी संभावना से फिलहाल इंकार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी की स्थिति इस समय खस्ताहाल है. जिन लोगों पर उन्होंने विश्वास किया उन्हीं से धोखा खाया. जेवीएम में मची फूट का फायदा बीजेपी ने जमकर उठाया.

Advertisement

वैसे बीजेपी ने चुनाव के पहले और बाद में भी बाबूलाल को विलय के लिए आमंत्रण दिया था, लेकिन बाबूलाल ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अब एक मजबूत सहारे की तलाश में भटक रहे बाबूलाल को जनता परिवार से आस है, जो झारखंड में अपनी जमीं तलाशने में जुटा है.

Advertisement
Advertisement