अलीगढ़ में एक नवजात बच्ची लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बच्ची का चेहरा सामान्य नहीं है और इसमें हाथी के सूंढ़ जैसी आकृति लटकी नजर आ रही है. लोग बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूज रहे हैं.
बच्ची का जन्म बीते गुरुवार को ही हुआ है. उसकी दोनों आंखों के बीचोंबीच सूढ़ जैसी चीज विकसित होने की वजह से कुछ लोग उसे गणेश की पत्नी मानकर पूजने में लगे हैं. इस अद्भुत बच्ची के जन्म लेने की खबर इलाके में बड़ी तेजी से फैली और वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग वहां चढ़ावा भी दे रहे हैं.
इसे जन्म देने वाले दंपति की यह चौथी संतान है. बच्ची के पिता का मानना है कि बच्ची उनके लिए बेहद सौभाग्यशाली साबित होगी.
गौरतलब है कि कई बार इस तरह के बच्चे जन्म लेने के कुछ घंटों के भीतर ही दम तोड़ देते हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह बच्ची डॉक्टरी इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी.