ऐसा अजीब सड़क हादसा जिसके बारे में सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाएं. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को देख नहीं सकते. मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के एक वीडियो में दो महीने का एक बच्चा पहिए में बुरी तरह फंसा दिख रहा है.
मोटरसाइकिल एक्सिटेंड में हुई मां की मौत
वीडियो के मुताबिक, बच्चे को साथ लेकर उसकी मां मोटरसाइकिल चला रही थी. अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया. इसकी वजह से मौके पर ही मां की मौत हो गई. वहीं बच्चा छिटककर मोटरसाइकिल के पहिए में फंस गया. टायर और रिम के बीच स्पोक्स में फंसे बच्चे की हालत देखकर वहां भीड़ लग गई.
काफी मुश्किलों से बाहर निकाला गया बच्चा
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चा कितनी बुरी तरह से फंसा हुआ है. सिर्फ उसका सिर और हाथ ही बाहर हैं. बाकी पूरा शरीर रिम में जकड़ा हुआ है. वहीं मासूम के बदन पर स्पोक चिपका हुआ है. वहां मौजूद लोगों ने काफी कोशिशों के बाद बच्चे को पहिए से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.