scorecardresearch
 

तूफान का कहर झेल रहे लोगों ने बच्ची का नाम रखा 'पिलिन'

ओडिशा के लोगों पर पिलिन तूफान का कहर टूटा और लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंपों में जी रहे हैं. लेकिन इस भारी त्रासदी के समय एक बच्ची के जन्म ने इन कैंपों में जी रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी और लोगों ने इस बच्ची का नाम 'पिलिन' रख दिया.

Advertisement
X
ओडिशा के इसी राहत शिविर में बच्ची ने जन्म लिया
ओडिशा के इसी राहत शिविर में बच्ची ने जन्म लिया

ओडिशा के लोगों पर पिलिन तूफान का कहर टूटा और वहां के तटीय इलाके के लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों में जीने के लिए मजबूर हैं. लेकिन इस भारी त्रासदी के समय एक बच्ची के जन्म ने इन कैंपों में जी रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी और लोगों ने इस बच्ची का नाम 'पिलिन' रख दिया. दरअसल बच्ची के जन्म से खुश मां-बाप ने गांववालों के अनुरोध पर अपनी लड़की का नाम 'पिलिन' रखा.

Advertisement

तूफान के त्रासदी की मार झेल रहा बच्ची का पूरा परिवार गुप्ती गांव के सिंचाई विभाग के रेस्टहाउस में रह रहा है. राहत शिविर के तौर पर चलाए जा रहे इस रेस्टहाउस में ही बच्ची ने जन्म लिया. 'पिलिन' के जन्म से पहले उसकी मां सुचित्रा प्रधान को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर भी ले जाया गया था लेकिन उसे बैरंग लौटना पड़ा क्योंकि उस स्वास्थ्य केंद्र पर ना तो डॉक्टर मौजूद थे ना ही बिजली उपलब्ध थी. तब गांव की एक दाई और कुछ गांववालों ने राहत शिविर में ही साड़ियों की मदद से घेरा बनाया और वहीं मंगलवार की रात 11.30 बजे सुचित्रा ने 'पिलिन' को जन्म दिया.

बच्ची के जन्म के बाद गांववालों ने बच्ची के पिता छगला प्रधान से अनुरोध किया कि बच्ची का नाम तूफान 'पिलिन' के नाम पर रखा जाए. पिता ने लोगों का अनुरोध स्वीकार कर लिया और बच्ची का नाम 'पिलिन' रख दिया गया.

Advertisement

पिलिन के पिता ने बताया, 'इस आफत में मेरी बच्ची ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है और यहां मौजूद सभी लोग उत्साहित हैं.'

रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य महिला ने भी एक बच्ची को जन्म दिया है और उसकी बेटी का नाम भी 'पिलिन' ही रखा गया.

Advertisement
Advertisement