scorecardresearch
 

श्रीनगर में मौसम खराब, द्रास नहीं पहुंच पाए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आज से 20 साल पहले करगिल में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी. भारतीयों के लिए आज यानी 26 जुलाई गर्व का दिन है. ऐसे में द्रास, करगिल में आज सेना के शौर्य को सलाम किया जा रहा है.

Advertisement
X
करगिल वॉर मेमोरियल (फोटो-ANI)
करगिल वॉर मेमोरियल (फोटो-ANI)

Advertisement

देश आज यानी शुक्रवार को करिगल विजय दिवस मना रहा है. ऑपरेशन विजय की 20वीं सालगिरह पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचना था, लेकिन श्रीनगर में खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए.

दरअसल, श्रीनगर में मौसम खराब होने की वजह से श्रीनगर और द्रास के बीच हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई है. हेलिकॉप्टर सेवा बाधित होने की वजह से राष्ट्रपति कोविंद के पहुंचने के समय में बदलाव किया गया. अब वह श्रीनगर के बादामी बाग से ही कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले करगिल में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी. भारतीयों के लिए आज (26 जुलाई) गर्व का दिन है. ऐसे में द्रास, करगिल में आज सेना के शौर्य को सलाम किया जा रहा है.

Advertisement

इसस पहले राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए कहा, करगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है. इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं.

Advertisement
Advertisement