देश आज यानी शुक्रवार को करिगल विजय दिवस मना रहा है. ऑपरेशन विजय की 20वीं सालगिरह पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचना था, लेकिन श्रीनगर में खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए.
दरअसल, श्रीनगर में मौसम खराब होने की वजह से श्रीनगर और द्रास के बीच हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई है. हेलिकॉप्टर सेवा बाधित होने की वजह से राष्ट्रपति कोविंद के पहुंचने के समय में बदलाव किया गया. अब वह श्रीनगर के बादामी बाग से ही कार्यक्रम में शामिल होंगे.
President Ram Nath Kovind to now celebrate '20 years of #KargilVijayDivas' at Badami Bagh Cantonment in Srinagar today. He was supposed to visit Drass memorial, but due to bad weather his visit was cancelled.Three Services Chiefs will pay homage at Drass war memorial. (file pic) pic.twitter.com/J8ZFDhB46V
— ANI (@ANI) July 26, 2019
गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले करगिल में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी. भारतीयों के लिए आज (26 जुलाई) गर्व का दिन है. ऐसे में द्रास, करगिल में आज सेना के शौर्य को सलाम किया जा रहा है.
20th #KargilVijayDivas being celebrated at Kargil War Memorial in Dras, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/nFzaJntNRA
— ANI (@ANI) July 26, 2019
इसस पहले राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए कहा, करगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है. इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं.
On Kargil Vijay Diwas, a grateful nation acknowledges the gallantry of our Armed Forces on the heights of Kargil in 1999.
We salute the grit and valour of those who defended India, and record our everlasting debt to those who never returned.
Jai Hind! 🇮🇳 #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2019