scorecardresearch
 

बादल की सुरक्षा में लापरवाही, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X

पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पंजाब में जालंधर जिले के तलवान गांव में बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह की बादल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाता हुआ एक बंदूकधारी वीआईपी ऐंट्री से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर गया था. इस घटना के बाद एक सब-इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार राय ने बताया कि हथियारबंद व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अपने लाइसेंसी बंदूक के साथ मुख्यमंत्री की बगल में खड़ा देखा गया. उस समय अकाली विधायक गुरदीप सिंह भुल्लर पर एक कार्यक्रम हो रहा था.

गौरतलब है कि भुल्लर का हाल ही में चंडीगढ़ में देहांत हो गया था. इस समारोह में मुख्यमंत्री बादल के साथ उनके बेटे और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement