बारिश से बेहाल उत्तराखंड को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इससे बद्रीनाथ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है.
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते बद्रीनाथ और हेमकुण्ड के यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है.
मौजूद रहें सभी अधिकारी
मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार पूरे जिले में लगातार बारिश जारी है. जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस दौरान सभी अधिकारी जिले में ही रहेंगे, कोई अवकाश पर नहीं रहेगा. वहीं भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी रडांग बैण्ड और लामबगड के पास अवरुद्ध हो गया.
रोका गया श्रद्धालुओं को
बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा है, हालांकि बारिश के कारण पत्थरों का गिरना जारी है, जिससे बीआरओ को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को जोशीमठ और गोविन्दघाट में रोक दिया गया है. जब बारिस बंद होगी तभी यात्रियों को आगे जाने दिया जाएगा.
केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को अब शुक्रवार को ही केदारनाथ जाने दिया जायेगा. इस समय ब्रदीनाथ में तीन हजार और हेमकुण्ड में 1300 यात्री फंसे हैं.