मौसम की मार के कारण बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बादल फटने से लाम्बगड़ में नेशनल हाईवे का 200 मीटर हिस्सा बह गया है. बताया जाता है कि सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में फंसे हुए हैं, वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ते को ठीक करने में भी दिक्कतें आ रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम जाने वाली गाड़ियों को पांडूकेश्वर के पास ही रोक दिया जा रहा है. उम्मीद है कि 24 घंटे बाद ही यहां से गाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा.
डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर के डायरेक्टर पीयूष रॉटेला बताते हैं कि बारिश थमने की स्थिति में ही कुछ काम हो पाएगा. दूसरी ओर, गाड़ियों के आगे नहीं जा पाने के कारण यात्री बगड़ासी होते हुए ढाई किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बद्रीनाथ धाम से वापस लौटने वाली गाड़ियां भी फंसी हुई है.