मैन आफ द मैच एस बद्रीनाथ के नाबाद अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को 57 रन से शिकस्त दी.
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम मैथ्यू हेडन (शून्य) और सुरेश रैना (4) के पवेलियन लौटने से दूसरे ओवर में पांच रन पर दो विकेट गंवाकर जूझ रही थी, लेकिन बद्रीनाथ (नाबाद 52) और श्रीकांत अनिरूद्ध (42) ने टीम को संभालते हुए चार विकेट पर 151 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद की.
इस लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की चैम्पियन सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये और टीम 18.1 ओवर में 94 रन पर सिमट गयी.
तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 20 रन देकर तीन जबकि मुथया मुरलीधरन, आर अश्विन और डग बोलिंगर ने दो दो विकेट चटकाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को दो अंक दिलाये.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की शुरूआत भी चेन्नई की तरह अच्छी नहीं रही, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर थोड़ी देर भी टिककर नहीं खेल सका. टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर 30 रन डग ब्रेसवेल ने बनाया. जेमी हाउ ने 13, मैथ्यू सिंक्लेयर ने और माइकल मेसन ने 10..10 रन बनाये जिससे टीम 100 रन भी नहीं बना सकी.
इससे पहले बद्रीनाथ और अनिरूद्ध की शानदार बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को खराब शुरूआत से उबारते हुए 150 रन के स्कोर की ओर अग्रसर किया. इन दोनों बल्लेबाज ने किंग्समीड पिच पर चौथे विकेट के लिये 49 गेंद में 73 रन की साझेदारी निभायी, जिसमें कुछ शानदार चौके और छक्के भी शामिल थे.{mospagebreak} बद्रीनाथ ने 42 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाये जबकि अनिरूद्ध ने 29 रन की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जमाया.
हेडन शुरूआती ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गये जबकि रैना चार गेंद बाद चलते बने. दोनों खिलाड़ी अतिरिक्त उछाल खाती गेंद का शिकार बने.
माइकल मेसन की गेंद पर पीटर इंग्राम ने डीप स्क्वायर लेग में हेडन का कैच लपका जबकि रैना 18 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिलने की उछाल खाती गेंद को नहीं समझ सके और यह दूसरी स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक ब्रेंडन दियामांती के हाथों में समा गयी.
शुरूआती झटकों के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को क्रीज पर जमने वाले बल्लेबाजों की जरूरत थी, बद्रीनाथ और मुरली विजय (19) ने न्यूजीलैंड की चैम्पियन टीम के गेंदबाजों के सामने ऐसा ही करने की कोशिश की और एक.दो रन लेकर स्कोरबोर्ड चलायमान रखा.
लेकिन पिच के अतिरिक्त उछाल ने विजय को भी शिकार बनाया, वह डग ब्रेसवेल की गेंद पर मैथ्यू सिंक्लेयर को कैच दे बैठे. विजय ने बद्रीनाथ के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 गेंद में 38 रन की साझेदारी निभायी.
बद्रीनाथ और अनिरूद्ध को शुरू में हालांकि थोड़ी परेशानी हुई क्योंकि दोनों पांच से 10वें ओवर तक केवल एक ही चौका जड़ सके. लेकिन कुछ देर क्रीज पर टिकने के बाद दोनों ने शानदार स्ट्रोक खेलना शुरू किया. बद्रीनाथ ने मिशेल मैक्लेनाघान के 11वें ओवर में एक छक्का और एक चौका जमाकर 14 रन बटोरे और उन्होंने 14वें ओवर में ब्रेसवेल के ओवर में भी एक छक्का और चौका लगाया.{mospagebreak}
अनिरूद्ध ने 15वें ओवर में मेसन की गेंद में एक छक्का और चौका लगाया, लेकिन 17वें ओवर में वह आउट हो गये जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर चार विकेट पर 113 रन हो गया.
एलबी मोर्कल ने अंत में कुछ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में नाबाद 26 रन बनाये, जिसमें एक चौका और दो छक्के जड़े थे. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेसवेल ने 28 रन देकर दो विकेट जबकि मेसन और मिलने ने एक एक विकेट हासिल किये.