scorecardresearch
 

बगदाद: कार बम धमाके में 147 लोगों की मौत

बगदाद में रविवार को हुए दो शक्तिशाली कार बम विस्फोटों में कम से कम 147 लोगों की मौत हो गयी. इराक में पिछले दो साल से अधिक समय में यह सबसे शक्तिशाली और घातक विस्फोट है.

Advertisement
X

बगदाद में रविवार को हुए दो शक्तिशाली कार बम विस्फोटों में कम से कम 147 लोगों की मौत हो गयी. इराक में पिछले दो साल से अधिक समय में यह सबसे
शक्तिशाली और घातक विस्फोट है.

सरकारी इमारत को बनाया निशाना
इस बम से दो सरकारी इमारतों को निशना बनाया गया. धमाकों के बाद इराक के अपने लोगों की सुरक्षा की क्षमता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है कि यहां से अमेरिकी सेना की वापसी हो रही है. बगदाद प्रांतीय प्रशासन मुख्यालय और न्याय मंत्रालय की इमारतें, महज एक मिनट के अंतराल पर हुए इन धमाकों का निशाना थीं.  घटनास्थल से काला धुंआ उठता हुआ देखा गया. आपात सेवा में लगे वाहन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. आम लोगों की गाड़ियों की मदद से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

अभी तक किसी ने नहीं ली जिम्‍मेदारी
बगदाद प्रांतीय प्रशासन के एक कर्मचारी यास्मीन ने कहा कि धमाके के कारण दीवार ढह गई और हमें बाहर की ओर भागना पड़ा. कई लोग घायल हुए हैं. मैंने उन्हें यहां से दूर ले जाते हुए देखा. घायलों को मलबे से निकालकर एंबुलेंस में ले जाया गया. हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन बड़े पैमाने पर कार बम धमाके सुन्नी विद्रोहियों की पहचान रहे हैं जो देश की शिया बहुल सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement