मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान में आमतौर पर शांति रहने के बाद आज इराक की राजधानी बगदाद दो कार बम धमाकों से दहल उठी. इन धमाकों में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं.
इराकी राजधानी में एक महीने के अंदर हुए इस सबसे बड़े धमाके ने बता दिया है कि राजधानी बगदाद की सुरक्षा में तैनात इराकी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती अब भी बरकरार है.
ब्रिगेडियर जनरल अली फदहल ने बताया कि पहला कार बम धमाका पश्चिमी बगदाद के प्रभावशाली इलाके में हुआ. यहां दस लोग मारे गए और दस अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पहले धमाके के चंद मिनट बाद काजीमियां के अदन चौक इलाके में एक और कार बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.
फदहल ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह आत्मघाती कार बम हमला तो नहीं था जो भीड भरे व्यवसायिक इलाके में लोगों को निशाना बनाने के लिये किया गया था.