scorecardresearch
 

बाईचुंग भूटिया ने ईस्ट बंगाल से किया अनुबंध

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया ने सोमवार को ईस्ट बंगाल के साथ 1 साल का अनुबंध कर लिया और संन्यास लेने तक क्लब के लिए ही खेलने की बात कही.

Advertisement
X
बाईचुंग भूटिया
बाईचुंग भूटिया

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया ने सोमवार को ईस्ट बंगाल के साथ 1 साल का अनुबंध कर लिया और संन्यास लेने तक क्लब के लिए ही खेलने की बात कही. इस स्टार फुटबालर को हालांकि अभी मोहन बागान ने रिलीज नहीं किया है.

अब केवल ईस्‍ट बंगाल के लिए ही खेलेंगे
बागान ने विवाद के बाद भूटिया को बिना वेतन के 6 माह के लिए निलंबित कर दिया था और इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा कि अगर वह निलंबन के कारण मौजूदा सत्र में नहीं भी खेल पाएंगे, तो भी अपने कैरियर में बाकी समय वह ईस्ट बंगाल के लिए ही खेलेंगे.

भूटिया ने हालांकि सिर्फ 2009-10 के लिए अनुबंध किया है. उन्होंने कहा, ''यह एक या दो महीने के लिए नहीं है. यह मेरे पूरे फुटबाल कैरियर के लिए है. मैं इस साल खेलूं या नहीं, लेकिन अपने बाकी बचे फुटबाल कैरियर के दौरान मैं ईस्ट बंगाल का खिलाड़ी रहूंगा.''

करार भूटिया के लिए घर वापसी जैसा
ईस्ट बंगाल की ओर से फुटबाल कैरियर की शुरूआत करने वाले भूटिया ने इसे घर लौटने जैसा करार दिया. उन्‍होंने कहा, ''मैंने यहीं से खेल की शुरूआत की और यहीं अपने खेल का अंत करूंगा.'' ईस्ट बंगाल के समर्थक इस दौरान ''थ्री चीयर्स भूटिया'' और ''वेलकम बैक बाईचुंग'' के नारे लगाते रहे.

Advertisement
Advertisement