scorecardresearch
 

स्पॉट फिक्सिंगः एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण को मिली जमानत

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण को जमानत मिल गई है. इसके अलावा दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार 15 सट्टेबाजों को भी जमानत दी है.

Advertisement
X
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण को जमानत मिल गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार 15 सट्टेबाजों को भी जमानत दी है.

Advertisement

जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध में शामिल होने के पुख्ता सबूत नहीं है. इसके अलावा वे आदतन अपराधी भी नहीं है. कोर्ट ने आरोपियों को 50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है.

गौरतलब है कि श्रीसंत, अजीत चंदीला और चव्हाण को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए 16 मई को गिरफ्तार किया था. तीनों खिलाड़ियों पर पैसे लेकर सट्टेबाजों के मनमाफिक प्रदर्शन करने का आरोप है.

क्रिकेटरों की गिरफ्तारी के बाद देश भर से कई सट्टेबाज भी गिरफ्तार किए गए. पुलिस का दावा है कि पूरे फिक्सिंग के पीछे डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम का हाथ है. इस वजह से पुलिस ने केस के सभी आरोपियों के खिलाफ MCOCA भी लगाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement