26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा किए जाने के फैसले को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बेतुका और निंदनीय कहा है. एक तरफ पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है. दूसरी तरफ वहां के कोर्ट आतंकी को रिहा करने का आदेश देता है. जकीउर रहमान लखवी और हाफिज सईद मुंबई हमले के दो मास्टरमाइंड हैं. दोनों पर पाकिस्तान ने लचर रवैया अपना रखा है.
'पाकिस्तान में सत्ता के कई केंद्र'
हालांकि पाकिस्तान सरकार कि ओर से ऐलान किया गया है कि लखवी की बेल के खिलाफ कोर्ट में अपील की जाएगी. लेकिन इसपर टिप्पणी करते हुए वीके सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान में सत्ता के
कई केंद्र हैं. वहां कई तरह की सरकारें चलती हैं.'
'हाफिज की धमकी के बाद 24 घंटे अलर्ट जरूरी'
हाफिज ने पेशावर की घटना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है और भारत से बदला लेने की धमकी दी है. जनरल वीके सिंह ने इसे बचकाना हरकत करार देते हुए कहा, 'पाकिस्तान को पहले
अपने अंदरूनी हालात पर काबू करना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हाफिज सईद तो गलत बात करता है. हाफिज की धमकी से निपटने के लिए 24 घंटे की सतर्कता जरूरी.'
भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की संभावनाओं पर वीके सिंह ने कहा, 'जब तक पड़ोसी देश में हालात काबू में नहीं आ जाते और जब तक माहौल ठीक नहीं हो जाता बातचीत नहीं होगी.'
पाकिस्तान की कोर्ट ने जकीउर रहमान लखवी को गुरुवार को जमानत दे दी. लखवी को 5-5 लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिली है.