scorecardresearch
 

उज्‍जैन में बजरंग दल ने भाई-बहन को पीटा

उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को वैलेंटाइन डे के विरोध में प्रेमी जोड़ों को तो पीटा ही, भाई बहन को भी नहीं बख्शा.

Advertisement
X

उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को वैलेंटाइन डे का इस कदर विरोध किया कि कानून की धज्जियां उड़ा दी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को तो पीटा ही, भाई बहन को भी नहीं बख्शा.

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पहले तो बजरंग दल वालों ने भाई बहन को पीटा और जब पुलिस वाले सामने आए तो उनके साथ भी बदसलूकी की. दोनों भाई बहन विश्वविद्यालय में रिजल्ट जानने के लिए पहुंचे थे लेकिन बजरंग दल वालों ने इससे पहले ही दोनों को घेर लिया और प्रेमी जोड़ा समझकर पिटाई शुरू कर दी.

इस मामले में उज्जैन के माधव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है लेकिन कार्रवाई कौन करे जब पुलिस ही अपशब्द सुनकर खामोश हो.

Advertisement
Advertisement