scorecardresearch
 

देशभर में मनाई जा रही है बकरीद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी मुबारकबाद

देशभर में बुधवार को यानी आज बकरीद का पर्व मनाया जा राह है. आज मुस्लिम धर्मावलंबी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे और पशुओं की कुर्बानी दी जाएगी. देशभर के बाजारों में मंगलवार को मुस्लिम महिला-पुरुषों को कुर्बानी के उत्सव से पहले खरीदारी करते देखा गया.

Advertisement
X
बकरीद पर गले मिलते बच्‍चे
बकरीद पर गले मिलते बच्‍चे

देशभर में बुधवार को यानी आज बकरीद का पर्व मनाया जा राह है. आज मुस्लिम धर्मावलंबी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे और पशुओं की कुर्बानी दी जाएगी. देशभर के बाजारों में मंगलवार को मुस्लिम महिला-पुरुषों को कुर्बानी के उत्सव से पहले खरीदारी करते देखा गया.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बकरीद के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी और कहा कि यह अवसर हमें निस्वार्थ कुर्बानी और माफी के रास्ते पर चलने की याद दिलाता है.

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘यह पर्व शांति और सद्भाव फैलाए तथा सभी के जीवन में समृद्धि लाए.’

उन्होंने कहा कि यह पर्व मानवता और एकता के प्रति हमारी आस्था को और वंचितों तथा जरूरतमंदों के प्रति परोपकार की भावना को दोहराता है. राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि यह त्योहार भारत की जनता को हमारी सम्मिलित संस्कृति के उत्सव से जोड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों को और विशेष रूप से मेरे मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुबारकवाद तथा बधाई देता हूं.’ उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, ‘हम अपने बीच शांति, भाईचारे और सद्भावना का संदेश फैलाकर हर्षोउल्‍लास के साथ इस पर्व को मनाएं.’

Advertisement
Advertisement