scorecardresearch
 

बाल ठाकरे ने राज को जिन्‍ना बताया

शिवसेना के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मराठी मानुष को बांटने के लिए एक जिन्ना तैयार कर रही है.

Advertisement
X

ये जिन्ना का जिन्न है, क्या करेंगे कंट्रोल ही नहीं होता. कभी आडवाणी को अपना मुरीद बनाता है तो कभी जसवंत का खेल बिगाड़ता है. इस बार जिन्ना ने शिवसेना का रुख किया है. पार्टी के सुप्रीमो बाल ठाकरे जिन्ना से घबराए हुए हैं.

मराठी मानुष को बांट रही है कांग्रेस
शिवसेना के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने एक नए जिन्ना की चर्चा की है और इल्जाम लगाया है कांग्रेस पर. बाल ठाकरे लिखते हैं कि कांग्रेस मराठी मानुष को बांटने के लिए एक जिन्ना तैयार कर रही है. उन्होंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा है कि जिस तरह पाकिस्तान का निर्माण करके जिन्ना सुखी नहीं रहे, उसी तरह नए जिन्ना भी मराठी मानुष का बंटवारा करके सुखी नहीं रहेंगे. जाहिर है बड़े ठाकरे जिस मराठी मानुष की बात कर रहे हैं वो असल में मराठी वोट है. वो वोट जिसमें राठ ठाकरे की पार्टी सेंध लगा रही है.

Advertisement
Advertisement