बांद्रा-वर्ली सी लिंक विवाद पर शिवसेना ने अमिताभ का खुलकर बचाव किया है. बाल ठाकरे ने सामना में लिखे अपने लेख में कहा कि कांग्रेस और कांग्रेसी अमिताभ के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वो कोई अपराधी हों.
ठाकरे ने कहा कि अमिताभ को जो कुछ भी मिला है वो मेहनत से मिला है जबकि कांग्रेसियों को जो कुछ मिला है कि वो सोनिया गांधी की मेहरबानी से मिला है. ठाकरे ने कहा कि गुजरात में तो अंबानी भी निवेश कर रहे हैं फिर बिग बी से कांग्रेस को क्यों चिढ है.
बाल ठाकरे आगे लिखते है कि अमिताभ को सोनिया गांधी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है. अमिताभ के लिए देश के करोड़ों लोगों में अखंड प्यार हैं.