scorecardresearch
 

बाल ठाकरे ने सामना में तेंदुलकर को लताड़ा

मराठी मामले पर सचिन की साफगोई से भड़क उठी है शिवसेना. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मराठी मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है.

Advertisement
X

Advertisement

मराठी मामले पर सचिन की साफगोई से भड़क उठी है शिवसेना. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मराठी मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है.

सचिन ने मराठी मानुष का दिल दुखाया: सामना
सामना में लिखे लेख में बाल ठाकरे ने कहा है कि सचिन ने  मराठी मानुष के मन को दुखाने वाली बात कही है. सचिन ने तीन दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पहले भारतीय हैं और बाद में मराठी. बस इसी बयान पर भड़क उठी है शिवसेना. बाल ठाकरे ने सचिन को चेतावनी भी दे डाली कि वो अपने खेल पर ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement