शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने इस बार निशाने पर लिया है कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को. राहुल गांधी ने कुछ ही दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कहा था कि कोई मुसलमान भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. बस इसी मुद्दे पर भड़क उठे बाल ठाकरे.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे, राहुल पर बरस पड़े. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में कहा कि मुसलमान भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. ये महज संयोग नहीं कि राहुल गांधी एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जाते हैं. सभी प्रधानमंत्रियों ने मुसलमानों के लिए जितना किया उतना किसी मुस्लिम राष्ट्र के प्रधानमंत्री ने भी नहीं किया होगा. मनमोहन सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का बनता है. मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए राहुल गांधी की नई रणनीति बेहद खतरनाक है. हम हमेशा देशभक्त मुसलमानों का समर्थन करते रहे हैं. देश में मुसलमान मुख्यमंत्री रहे हैं, राष्ट्रपति रहे हैं, आर्मी चीफ रहे हैं तो फिर वो ऐसा क्यों महसूस करते हैं कि उन्हें किनारे किया जा रहा है. देश राहुल गांधी का नहीं है जो वो ये कहते फिरें कि कि मुसलमान भी प्रधानमंत्री बन सकता है.