scorecardresearch
 

टिटौडा गांव के पते पर बना था बालकृष्ण का पासपोर्ट

बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का पासपोर्ट मुजफ्फरनगर के खतौली थाना अंतर्गत टिटौडा गांव के पते पर बने होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X

Advertisement

बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का पासपोर्ट मुजफ्फरनगर के खतौली थाना अंतर्गत टिटौडा गांव के पते पर बने होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली से आई मीडिया दल ने भी रामदेव के गुरुभाई रहे स्वामी कर्मवीर के परिवार वालों से इस सिलसिले में जानकारी इकट्ठा की. बालकृष्ण का पासपोर्ट वर्ष 1998 में इसी पते पर बना था और 2007 में इसी पते पर इसका नवीनीकरण कराया गया.

कर्मवीर की मां शर्बती देवी और भाई सतबीर सिंह ने मीडिया के लोगों को बताया कि रामदेव और बालकृष्ण का यहां आनाजाना लगा रहता था.

Advertisement
Advertisement