भारत में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर पाकिस्तान से एक अच्छी प्रतिक्रिया आई है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक बलदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं और सिखों में एक आशा की किरण जगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बदौलत इन लोगों को अब भारतीय नागरिकता का तोहफा मिला है.
बलदेव सिंह ने कहा, 'काफी लंबे अरसे से भारत में रह रहे शरणार्थी सरकार की ओर देख रहे थे कि कब उनको भारत की नागरिकता मिलेगी, लेकिन अब ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बदौलत मुमकिन हो सका है. इन दोंनो ने भारतीय नागरिकता का तोहफा दिया है. बलदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामी राष्ट्र है. इसी तरह बांग्लादेश भी इस्लामी राष्ट्र है और सऊदी अरब भी है. इन देशों में रहने वाले हिंदू सिख कहीं और नहीं जा सकते. वे सिर्फ भारत में ही आ सकते हैं, जिसको वह अपना घर मानते हैं.
बलदेव सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया, जिनकी बदौलत यह बिल संसद में पास हुआ. बलदेव सिंह ने कहा कि इसका असर कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा. आज देश के कोने-कोने में रहने वाले शरणार्थी खुशी मना रहे हैं कि आखिर वह दिन आ ही गया जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था.