अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बुधवार को भी भारत आने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. दरअसल बाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आसमान में ज्वालामुखी की राख फैलने के चलते गुरुवार सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) तक के लिए बंद कर दिया गया है.
Info Update: Blimbingsari Airport Banyuwangi is closed until tomorrow 5 Nov 8.00am local time, due to the eruption of Mt. Barujari (Rinjani)
— Garuda Indonesia (@IndonesiaGaruda) November 4, 2015
चार्टर प्लेन से मुंबई लाया जाएगा डॉन
अंडा सेल में रहेगा राजन
छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल की अंडा सेल में रखा जाएगा. मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को भी अंडा सेल में रखा गया था. आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. अंडा सेल इसमें सबसे सुरक्षित है. इस सेल का आकार अंडे का तरह है, इसलिए इसे अंडा सेल कहा जाता है.
मुंबई पुलिस पर लगाया संगीन आरोप
मंगलवार को छोटा राजन ने कहा था, 'मुंबई पुलिस में कुछ लोग दाऊद इब्राहिम से मिले हुए हैं. मुंबई पुलिस ने उस पर बहुत अन्याय किया है. उसके खिलाफ अधिकांश मुकदमे झूठे हैं. दिल्ली सरकार इसे देखे और न्याय दे. उसने कहा कि वो दाऊद से डरता नहीं है. जिंदगी भर उसके खिलाफ लड़ता रहेगा.' छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं.