scorecardresearch
 

छोटा राजन के आज भारत आने की संभावना कम, आसमान में ज्वालामुखी की राख के चलते बाली एयरपोर्ट बंद

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बुधवार को भी भारत आने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. दरअसल बाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आसमान में ज्वालामुखी राख होने के चलते गुरुवार सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
छोटा राजन
छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बुधवार को भी भारत आने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. दरअसल बाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आसमान में ज्वालामुखी की राख फैलने के चलते गुरुवार सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement
चार्टर प्लेन से मुंबई लाया जाएगा डॉन
पहले राजन के मंगलवार रात को भारत पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आसमान में राख के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका. पुलिस फिलहाल अपने प्लान के मुताबिक काम कर रही है और सभी की नजरें मौसम पर टिकी हुई हैं. मौसम साफ होते ही उसे भारत लाया जाएगा. उसे चार्टर प्लेन से इंडोनेश‍िया से मुंबई लाया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राजन की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. उसकी सुरक्षा के लिए सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.

अंडा सेल में रहेगा राजन
छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल की अंडा सेल में रखा जाएगा. मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को भी अंडा सेल में रखा गया था. आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. अंडा सेल इसमें सबसे सुरक्षित है. इस सेल का आकार अंडे का तरह है, इसलिए इसे अंडा सेल कहा जाता है.

Advertisement

मुंबई पुलिस पर लगाया संगीन आरोप
मंगलवार को छोटा राजन ने कहा था, 'मुंबई पुलिस में कुछ लोग दाऊद इब्राहिम से मिले हुए हैं. मुंबई पुलिस ने उस पर बहुत अन्याय किया है. उसके ख‍िलाफ अधिकांश मुकदमे झूठे हैं. दिल्ली सरकार इसे देखे और न्याय दे. उसने कहा कि वो दाऊद से डरता नहीं है. जिंदगी भर उसके खिलाफ लड़ता रहेगा.' छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement