कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा है वह बालकृष्ण की सुरक्षा के लिए सरकार से अपील करेंगे.
इंदौर प्रवास पर आए सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि वह शुरू से ही बालकृष्ण को नेपाली नागरिक और उनकी डिग्री को फर्जी होने का दावा करते रहे हैं, जो पूरी तरह सच साबित हुआ है. केंद्रीय जांच ब्यरो (सीबीआई) ने जांच शुरू की और आज वह जेल में हैं.
दिग्विजय ने आगे कहा कि आशंका है कि बालकृष्ण बाबा रामदेव की सारी पोल जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रामदेव आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और वह कुछ भी करा सकते हैं. बालकृष्ण की सुरक्षा के लिए वह सरकार से अपील करेंगे.
कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे रामदेव पर दिग्विजय ने फिर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो देश के बाहर काला धन है, उसे लाने की तो बात की जाती है, मगर देश के भीतर का काला धन सामने लाने की भी बात की जानी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रियल एस्टेट के कारोबार में काले धन का उपयोग हो रहा है. रामदेव ने कितनी जमीन कितने में खरीदी है, यह ब्योरा भी सामने आना चाहिए.