संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है.
बान के प्रवक्ता फरहान हक ने एक बयान में कहा कि हाल के घटनाक्रम के संदर्भ में महासचिव भारत शासित कश्मीर में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हैं. बयान में बान ने सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने और समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है.
इस बीच, भारत सरकार ने कहा है कि वह पाकिस्तान स्थित भारत विरोधी तत्वों के बारे में जानती है जो राज्य के कुछ अलगाववादी संगठनों की मदद से जम्मू कश्मीर के लोगों को भड़का रहे हैं. कश्मीर घाटी में 11 जून से लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बाद सेना और पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाना पड़ा.