scorecardresearch
 

बान ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है.

Advertisement

बान के प्रवक्ता फरहान हक ने एक बयान में कहा क‍ि हाल के घटनाक्रम के संदर्भ में महासचिव भारत शासित कश्मीर में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हैं. बयान में बान ने सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने और समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है.

इस बीच, भारत सरकार ने कहा है कि वह पाकिस्तान स्थित भारत विरोधी तत्वों के बारे में जानती है जो राज्य के कुछ अलगाववादी संगठनों की मदद से जम्मू कश्मीर के लोगों को भड़का रहे हैं. कश्मीर घाटी में 11 जून से लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बाद सेना और पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement