कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को जनता दल सेक्युलर के विधायकों ने फिल्म हेट स्टोरी 2 पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. जेडीएस विधायकों ने कहा, 'इस फिल्म से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ने की आशंका प्रबल है, यह अपराध और महिलाओं के प्रति हिंसा (जिसमें रेप भी शामिल है) के लिए उकसाती है.
Film Review: जानें कैसी है फिल्म हेट स्टोरी-2
वाईएसवी दत्ता ने कहा, 'फिल्म में बहुत सारे उत्तेजक दृश्य है, इसलिए फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगना चाहिए. यह महिलाओं के प्रति हिंसा के लिए उकसाती है. विशाल पंड्या निर्देशित यह फिल्म 2012 में आई फिल्म हेट स्टोरी की सीक्वल है.
कर्नाटक के गृह राज्य मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, 'हम पुलिस से फिल्म की जांच करके रिपोर्ट देने को कहेंगे.' राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और रेप के मामलों को उठाते हुए दत्ता ने कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह राज्यमंत्री को पुलिस से इस फिल्म में दिखाए गए दृश्यों की जांच करानी चाहिए.'
गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सेक्स सीन्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी उंगली उठाई थी. इसके बाद फिल्म के निर्माताओं को वो सीन एडिट करने पड़े.
फिल्म में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह और जय भानुशाली मुख्य भूमिका में है.