राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित पुस्तक को प्रदेश मे पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में इस प्रकरण के संबंध में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया.
गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त पुस्तक के राज्य में किसी भी रुप में प्रकाशन, मुद्रण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति इस पुस्तक एवं इससे सम्बंधित उद्धरणों का किसी भी रुप में प्रयोग नहीं करे. ऐसा पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये.