खाप महापंचायत ने समान गोत्र में विवाह पर रोक लगाने के मकसद से संवैधानिक संशोधन करने के लिये आज अपना आंदोलन तेज करने का फैसला किया और कहा कि इस तरह के विवाह परंपरा और सामाजिक मानदंडों के खिलाफ होते हैं.
यहां हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में विभिन्न जातियों के खाप प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें प्रण किया गया कि हिंदू विवाह अधिनियम 1955 में संशोधन होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.
महापंचायत में उन केंद्रीय मंत्रियों की आलोचना करता प्रस्ताव भी पारित किया गया जो इस मांग के विरोध में हैं.