पीसीबी की अपीली पंचाट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर लगा एक साल का प्रतिबंध हटा दिया जिससे इस विवादास्पद आलराउंडर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो गया.
मीडिया रिपोर्ट में पीसीबी के वकील तालिब रिज्वी के हवाले से कहा गया कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इरफान कादिर की एक सदस्यीय पंचाट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति के मलिक पर लगाये 20 लाख रुपये के जुर्माने को भी आधा कर दिया.
पिछले महीने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह करने वाले मलिक पर आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अनुशासनहीनता के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. इस दौरे के दौरान पाकिस्तान की टीम तीनों प्रारूपों में अपने सभी मैच हार गई थी.
मलिक को अगले महीने होने वाले एशिया कप और इसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के संभावित 35 खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है.
मलिक पर टीम में गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप था और शुरूआती सुनवाई के दौरान जांच समिति के एक सदस्य ने उन्हें ‘दीमक’ तक कहा था जिसकी वीडियो रिकार्डिंग कुछ दिन पहले मीडिया में लीक हो गई थी.