बेंगलुरु के प्राइवेट स्कूल में तीन साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. स्कूल के अटेंडर पर रेप का आरोप है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ईस्ट बेंगलुरु के प्राइवेट स्कूल की यह घटना है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 और POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) एक्ट लगाया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 26 नवंबर को बच्ची की मां ने देखा कि वह स्कूल से लौटने के बाद से सामान्य व्यवहार नहीं कर रही है. दो दिन बाद जब मां ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि अटेंडर ने उसे चोट पहुंचाई है. बच्ची को तुरंत मेडिकल टेस्ट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.
रिपोर्ट में बच्ची से शोषण की बात की पुष्टि हुई. 29 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के मुताबिक बच्ची से दो बार रेप किया गया. पहली बार 22 अक्टूबर को और उसके बाद 26 नवंबर को. पुलिस ने 30 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया.