बैंगलोर ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल नासिर मदनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे केरल के कोल्लम से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि इससे पहले केरल की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता नासिर मदनी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से वर्ष 2008 के बेंगलूर के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह किया था. मदनी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने गत तीन अगस्त को खारिज कर दिया था.