scorecardresearch
 

बैंगलोर धमाके से बीजेपी को फायदा होगा: शकील अहमद

बैंगलोर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए धमाके के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस ने कहा है कि धमाकों से बीजेपी को फायदा होगा, वहीं बीजेपी ने इसे गैर-जिम्‍मेदाराना बयान बताया है.

Advertisement
X

बैंगलोर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए धमाके के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस ने कहा है कि धमाकों से बीजेपी को फायदा होगा, वहीं बीजेपी ने इसे गैर-जिम्‍मेदाराना बयान बताया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, 'बैंगलोर में हुए धमाके से बीजेपी को चुनावी फायदा मिलेगा.' बीजेपी प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने इसे गैर-जिम्‍मेदाराना बताते हुए कहा, 'क्‍या पहले कभी कांग्रेस को धमाकों से फायदा मिला था.'

जहां एक तरफ कांग्रेस नेता शकील अहमद को लगता है कि धमाके से बीजेपी को फायदा होगा, वहीं पार्टी के ही नेता और केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा है कि यह वक्‍त राजनीति करने का नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'मैं पहले ही कह चुका हूं यह वक्‍त राजनीति का नहीं है. यह देश की संप्रभूता का सवाल है.'

गौरतलब है कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है.

Advertisement
Advertisement