आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नांदेड़ एक्सप्रेस एक ग्रेनाइट लॉरी से टकरा गई. इससे ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा देर रात 2:22 बजे हुआ. इस हादसे में कांग्रेस विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर दुख जताया है. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि साउथ सेंट्रल और साउथ वेस्टर्न रेलवे लाइन पर कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. मौके से भागा लॉरी ड्राइवर फरार है.
Bangalore-Nanded express train accident: Helpline numbers at the accident spot-09701374062,09493548005,09448090399,00873763945549
— ANI (@ANI_news) August 24, 2015
कांग्रेस विधायक की मौत
इसी हादसे में कर्नाटक के देवदुर्ग से कांग्रेस विधायक वेंकेटेश की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार लॉरी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. ट्रेन और लॉरी की टक्कर में 25 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
Some trains on south central and south western railway lines have been diverted-Anil Saxena,PRO,Railways on Bangalore-Nanded train accident
— ANI (@ANI_news) August 24, 2015
घटना के कारण कई ट्रेनों को रोक दिया गया. रेल प्रशासन ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगा है. हेल्पलाइन नंबर जारी
दुर्घटना स्थल पर
09701374062
09493548005
09448090399
बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर
08022354108
0731666751
08022156553