बेंगलुरु में विभिन्न अफ्रीकी देशों के 21 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ठहरने के आरोप में रविवार को अरेस्ट किया गया. पुलिस ने यहां वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ठहरने वाले लोगों की पहचान करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था जिसके तहत इन लोगों को पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया है कि वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ठहरने वाले लोगों की पहचान करने के लिए चलाए विशेष अभियान के बाद इन्हें पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर विदेशी नाइजीरिया, कांगो, युगांडा, आइवरी कोस्ट और तंजानिया के हैं और वे अवैध गतिविधियों में शामिल थे.
इन सभी विदेशी नागरिकों को पासपोर्ट कानून, विदेशी नागरिक कानून और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.