scorecardresearch
 

बंगलुरु में तेज बारिश ने तोड़ा 127 साल का रिकॉर्ड

जितना अगस्त में बारिश का अनुमान था, उसकी 88 फीसदी बारिश तो सिर्फ मंगलवार को ही हो गई. सोमवार को देर रात 11 बजे से बारिश शुरू हुई और मंगलवार सुबह 4 बजे तक हुई.

Advertisement
X
बंगलुरु में बारिश का कहर (फोटो - ट्विटर)
बंगलुरु में बारिश का कहर (फोटो - ट्विटर)

Advertisement

देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेज बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. मंगलवार को बंगलुरु में भी तेज बारिश हुई जो कि पिछले 127 साल की सबसे अधिक बारिश थी. अभी तक अगस्त में 44.8 MM तक बारिश हुई थी, लेकिन मंगलवार की बारिश के बाद यह आंकड़ा 128.7 MM (मासिक आंकड़ा) तक पहुंच गया. इससे पहले इतनी बारिश 1890 में हुई थी. कहा जा रहा है कि मंगलवार को 184 MM बारिश हुई.

बता दें कि जितना अगस्त में बारिश का अनुमान था, उसकी 88 फीसदी बारिश तो सिर्फ मंगलवार को ही हो गई. सोमवार को देर रात 11 बजे से बारिश शुरू हुई और मंगलवार सुबह 4 बजे तक हुई. इससे पहले 27 अगस्त, 1890 में बंगलुरु में ऐतिहासिक 162.1 MM बारिश हुई थी. तेज बारिश के बाद पूरे शहर में लगभग 40 बोटों को रेसक्यू के लिए लगाया गया है.

Advertisement

बिहार में जारी बाढ़ का कहर

आपको बता दें कि बिहार, असम, यूपी समेत कई राज्यों बाढ़ का प्रकोप जारी है. नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मोतिहारी के सिकराना नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आस-पास के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं नेपाल से निकलने वाली नदियां इस बार यूपी के कई जिलों के लिए भी अभिशाप बन गई है.

महाराजगंज जिले में रोहिन और नारायणी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. रोहिन नदी पर पांच स्थानों पर तटबन्ध टूट जाने से जिले की सबसे महत्वपूर्ण महराजगंज फरेन्दा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. साथ ही जिले के साठ गांवो में बाढ़ का पानी घुस गया है. सिर्फ बिहार में 65 लाख लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में घिरे हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement