बैंगलोर में एक स्थानीय पब्लिक स्कूल में छह साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वारदात के सामने आने के छह दिन बाद रविवार को यह गिरफ्तारी हुई है. वारदात को लेकर लोगों में भयंकर आक्रोश है.
पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरदकर ने आठ लोगों से पूछताछ के बाद मुस्तफा नाम के शख्स की गिरफ्तारी का ऐलान किया. मुस्तफा बिहार का रहने वाला है जो स्कूल में स्केटिंग ट्रेनर के तौर पर काम करता है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रणव मोहंती ने बताया, 'मुस्तफा (31) मुख्य आरोपी है. उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अब और गिरफ्तारियां होंगी. दो जुलाई को हुई यह घटना 14 जुलाई को सामने आई थी और उसके बाद से मामले में यह पहली गिरफ्तारी है.
बच्ची की मां को कई बाद तब इस यौन हिंसा के बारे में पता चला तब एक नर्सिंग होम ने संकेत दिया कि बच्ची से बलात्कार हुआ हो सकता है. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.