scorecardresearch
 

बेंगलुरुः स्कूली बच्ची से रेप मामले में 2 जिम प्रशिक्षक गिरफ्तार

बेंगलुरु में 6 साल की बच्ची के साथ एक पब्लिक स्कूल में हुए रेप केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले में दो जिम प्रशिक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि ये केस रेप नहीं बल्कि गैंगरेप का हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बेंगलुरु में 6 साल की बच्ची के साथ एक पब्लिक स्कूल में हुए रेप केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले में दो जिम प्रशिक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि ये केस रेप नहीं बल्कि गैंगरेप का हो सकता है.

Advertisement

शहर के पुलिस आयुक्त एमएम रेड्डी ने बताया, 'विबग्योर हाई स्कूल मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी के बाद रेप की शिकायत अब गैंगरेप का मामला बन गया है.' रेप की यह घटना 2 जुलाई को हुई थी, लेकिन पुलिस के पास पीड़िता के माता-पिता द्वारा शिकायत 14 जुलाई को दर्ज कराई गई थी.

रेड्डी ने कहा कि दो आरोपियों- लाल गिरी और वसीम पाशा नामक जिम प्रशिक्षकों को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया और इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी (उसी अस्पताल के प्रबंधन या कर्मचारी द्वारा महिला के साथ यौनाचार, जिसमें महिला भर्ती है) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) की विभिन्न धाराएं भी लगाई गई हैं.

स्कूल के स्केटिंग प्रशिक्षक मुस्तफा और संस्थापक अध्यक्ष रुस्तम केरावाला के बाद इस मामले में हुई यह चौथी गिरफ्तारी है. उन्होंने कहा कि जांच से मुस्तफा की सीधी संलिप्तता नहीं दिख रही है. पुलिस ने उसे उस समय मौजूद सबूतों के आधार पर उपजे संदेह के तहत गिरफ्तार किया था. शुरुआत में, पुलिस ने मुस्तफा को ही मुख्य आरोपी बताया था.

Advertisement

रेड्डी ने कहा कि गिरी और पाशा की गिरफ्तारी के साथ बेंगलुरु पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. इस मामले से जनता के भारी रोष पैदा हो गया था और इसके विरोध में कई प्रदर्शन भी किए गए.

Advertisement
Advertisement