scorecardresearch
 

बेंगलुरु में 'फेसबुक ब्वॉयफ्रेंड' ने किया 'रिजेक्ट' तो 14 साल की लड़की ने की खुदकुशी

बेंगलुरु में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 14 साल की लड़की ने इसलिए खुद को फांसी लगा ली क्योंकि उसके 'फेसबुक ब्वॉयफ्रेंड' ने उससे शादी करने से मना कर दिया. इस मामले में लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

बेंगलुरु में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 14 साल की लड़की ने इसलिए खुद को फांसी लगा ली क्योंकि उसके 'फेसबुक ब्वॉयफ्रेंड' ने उससे शादी करने से मना कर दिया. इस मामले में लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक शिखा नाम की लड़की ने इसी साल सितंबर में मनोज नाम के लड़के से फेसबुक के जरिए बात करना शुरू किया. मनोज बी.कॉम सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. दोनों के बीच काफी लंबी बातें होने लगीं.

'हॉलीवुड स्टार की तरह चला सकता हूं मोटरसाइकिल'
मनोज ने शिखा को बड़ी-बड़ी बातें करके अपने जाल में फंसाया. उसने शिखा से कहा, 'मैं फॉर्मूला वन रेसर की तरह कार चला सकता हूं और हॉलीवुड स्टार की तरह मोटरसाइकिल चला सकता हूं.' जब इन दोनों की मुलाकात हुई तो मनोज ने शिखा को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा.

शादी की बात करते ही 'पलट' गया मनोज...
शिखा ने जैसे ही शादी की बात की मनोज ने उसका मजाक उड़ाया. मनोज ने शिखा का मजाक बनाते हुए कहा, 'मैं कभी भी इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं था.'

Advertisement

शिखा को लगा सदमा और लगा लिया मौत को गले...
मनोज के इस मजाक ने शिखा को इस कदर परेशान कर डाला कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया. शिखा के पैरेंट्स अपने-अपने काम पर गए और इस बच्ची ने खुद को फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया. मनोज को रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement