भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर टेस्ट ड्रॉ हो गया है. टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाया. पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल खराब रोशनी के कारण चाय के बाद दो बार बाधित हुआ. लेकिन कुछ समय के अंतराल पर खेल फिर शुरू हो गया. और मैच खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे. मैन ऑफ द मैच जहीर खान को धोषित किया गया.
'मैन ऑफ द मैच' जहीर खान कहा वे इससे बेहतर नहीं कर सकते थे और मैच के परिणाम से संतुष्ट है.
मैच जीतने के लिए भारत को 122 रन और बनाने थे जबकि ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट और चटकाने अभी बाकी थे. मैच समाप्त होने पर दोनों टीमों का स्कोर इस प्रकार रहा- ऑस्ट्रेलिया 430 & 228/6, इंडिया 360 & 177/4.
दूसरी पारी में खेल रहे सचिन एक बार फिर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके. 49 रन के स्कोर पर सचिन व्हाइट का शिकार हो गए. मैच के पांचवें दिन 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का तीसरा विकेट गौतम गंभीर के रूप में गिरा. गंभीर 29 रन बनाकर आउट हो गए. जॉनसन ने गंभीर को बोल्ड कर दिया. भारतीय टीम का दूसरा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा. द्रविड़ 5 रन बनाकर ब्रेट ली का शिकार हो गए और रिकी पोंटिंग को कैच थमा बैठे. पहले विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 6 रन बनाकर आउट हो गए. सहवाग क्लार्क की गेंद पर हेडेन को कैच थमा बैठे.
आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों की बढ़त पर घोषित कर दी. पांचवे दिन के खेल की शुरूआत में ही ईशांत शर्मा ने वाटसन का विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. आस्ट्रेलियाई पारी में ईशांत शर्मा ने 3, हरभजन सिंह ने 2 और जहीर खान ने 1 विकेट लिए.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 193 रन बना लिए थे. इस तरह आस्ट्रेलिया ने कुल 263 रन की बढ़त ली थी. इससे पहले मैच के चौथे दिन भारत की पहली पारी 360 रन पर सिमट गई थी. इस तरह आस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 70 रनों की बढ़त मिल गई थी.
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन के बल्ले ने दूसरी पारी में भी उनका साथ नहीं दिया. पहली पारी की तरह इस बार भी वह जहीर खान का शिकार हो गए. उसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर पर आस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे. पांच विकेट गिरने के बाद शेन वाटसन और हैडिन ने आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला.
आस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने धाकड़ बल्लेबाज और पहली पारी में शतक ठोकने वाले माइकल हसी को आउट कर पांचवा झटका दिया. हसी ने तीन चौके के साथ 31 रन बनाए. क्लार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा था. क्लार्क ने 6 रन बनाए थे. तीसरे विकेट के रूप में कैटिच 34 रन बनाकर और कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे विकेट के रूप में 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रिकी पोंटिंग ने लक्ष्मण को कैच थमा कर अपना विकेट ईशांत शर्मा को थमा दिया.