scorecardresearch
 

बांग्लादेश एक ‘साधारण’ टेस्ट टीम: सहवाग

भारतीय उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट से पहले मेहमान टीम को साधारण टेस्ट टीम करार दिया. श्रृंखला से पहले प्रेस कांफ्रेस में सहवाग ने एक लाइन में ही जवाब दिया.

Advertisement
X

भारतीय उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट से पहले मेहमान टीम को साधारण टेस्ट टीम करार दिया. श्रृंखला से पहले प्रेस कांफ्रेस में सहवाग ने एक लाइन में ही जवाब दिया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘बांग्लादेश की टीम एक दिवसीय मैचों में अन्य टीमों को हरा सकती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं. वे टेस्ट में साधारण टीम है. मुझे नहीं लगता कि वे हमें हरा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अति आत्मविश्वास नहीं है, लेकिन बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के 20 विकेट नहीं झटक सकती, हालांकि श्रीलंकाई टीम भी ऐसा नहीं कर सकती. बांग्लादेश के लिये हमें हराना कठिन है.’’

यह पूछे जाने कि क्या बांग्लादेश की टीम की कुछ कमजोरिया भी हैं, या फिर वह साधारण टीम है तो सहवाग ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता. हम विपक्षी टीम से चिंतित नहीं हैं. हम बढ़िया खेल रहे हैं और भारत ने पांच में से चार टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है. हमें पहले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.’’

सहवाग ने कहा कि शीर्ष स्टार जैसे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की टीम में मौजूदगी से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘वे पिछले 10-15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके साथ खेलना अच्छा लगता है. हम बढ़िया क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’’ वह बांग्लादेश के खिलाफ दो पारियों में केवल 23 रन बना पाये हैं, इस पर सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.’’ सहवाग ने हालांकि पहले टेस्ट के लिये टीम के संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस पर फैसला किया जाना बाकी है.

Advertisement
Advertisement