बहुत जल्द त्रिपुरा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का हब होगा. इससे ना केवल नॉर्थ ईस्ट बल्कि दूसरे राज्यों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त होगी. खास बात ये कि इन सब में बांग्लादेश भारत को मदद करेगा.
बांग्लादेश को हर साल 7.2 करोड़ रुपये देगा BSNL
दरअसल, इस सिलसिले में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक बांग्लादेश उसके कॉक्स बाजार क्षेत्र में बचे हुए बैंडविथ का इस्तेमाल
त्रिपुरा को करने देगा. डील के अनुसार बांग्लादेश सरकार अपना 10GB इंटरनेट बीएसएनएल को इस्तेमाल करने की अनुमति देगी, वहीं बीएसएनएल को
कॉक्स बाजार में बिछाई गई समुद्री केबल का इस्तेमाल करने पर बांग्लादेश को सालाना 7.2 करोड़ रुपये देने होंगे.
बीएसएनएल जल्द लागू करेगी योजना
बीएसएनएल के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीपी सिंह ने कहा, 'बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्षेत्र में बची बैंडविथ क्षमता के इस्तेमाल के लिए हाल ही में
समझौता हुआ है. बीएसएनएल ने इस महत्वकांक्षी योजना को लागू करने के लिए काम भी शुरू कर दिया है.'
अगरतला दौरे पर जाएंगे दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद
डीपी सिंह ने कहा कि योजना को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद कुछ दिनों में अगरतला आएंगे.
भाषा से इनपुट